खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह स्वतंत्र प्रभार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर आगमन पर प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन के द्वारा 5 सूत्री मांगपत्र दिया गया।
जिसे परिवहन मंत्री ने स्वीकार कर विभाग से कार्यवाही करने को कहा है। महमूदाबाद से अयोध्या के लिये 2 बसों का संचालन,महमूदाबाद से नैमिष के लिए 2 बसों का संचालन,महमूदाबाद से लखनऊ जाने के लिए रात्रि 8 बजे तक साधन उपलब्ध होना, लखनऊ केसरबाग से महमूदाबाद के लिए रात्रि 9 बजे तक साधन उपलब्ध होना,लखनऊ से महमूदाबाद तक प्रतिदिन ए सी बसों का संचालन सहित मांग की है ।