(मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम से शिकायत करते हुये सभासद ने लगाया गौरा गांव में बेशकीमती करोड़ो कीमत की सरकारी जमीने दबंगो व प्लाटिंग कम्पनियों पर कब्जा करने का आरोप,एसडीएम ने दिये कार्यवाही के निर्देश)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने एसीपी राधारमण सिंह समेत सभी विभागो के अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा से मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०-3 के सभासद अखिलेश ने दर्ज कराते हुये बताया दो माह पहले लिखित शिकायत कर गौरा व बिंदौवा गांवो में तालाब,नाली,बंजर,चकमार्ग समेत सुरक्षित सरकारी जमीनो पर दबंगो व प्लाटिंग कम्पनियों ने अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया,सबसे ज्यादा प्लाटिंग कम्पनियों ने तत्कालीन लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीने कब्जा कर उसमें प्लाटिंग करने के साथ सड़क बना दी,शिकायत के दो माह बाद तहसील अफसर केवल कागजो में सरकारी जमीनो से कब्जा हटाने के निर्देश देते रहे लेकिन कब्जा नही हट सका।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा को फटकार लगाते हुये राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत रामकिशोर सिंह निवासी अहमदपुर खालसा ने करते हुये बताय उनके गांव में खाल निकालने हुये सुरक्षित सरकारी जमीन से दबंगो का कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने राजस्व टीम को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।तीसरी शिकायत कंचन यादव निवासी खुजौली ने एसीपी राधा रमण सिंह से करते हुये बताया उसके पति राम सुरेश के नाम खुजौली-नगराम मार्ग बेशकीमती सात बिस्वा जमीन थी,उसकी जमीन पर नजर गड़ाये खुजौली चौकी में पूर्व में तैनात सिपाही मो० अकबर अहमद एक बिस्वा जमीन चार लाख में तय की ओर धोखे से पति को शराब पिलाकर पूरी सात बिस्वा जमीन रजिस्ट्री करा ली।जब उसे सिपाही के द्वारा की गयी जालसाजी का पता चला तो सीएम,डीजीपी,पुलिस कमिश्नर,डीसीपी,महिला आयोग समेत स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन सिपाही के रसूख के आगे उसकी किसी ने ना सुनी।एसीपी ने पीड़िता को जांच के बाद कार्यवाही करने का भरोसा दिलाय।चौथी शिकायत भाजपा सभासद हिमांशु तिवारी ने करते हुये बताया बक्खाखेड़ा-अतरौली बाइपास की नयी कालोनी में मानको को दरकिनार कर ठेकेदार पुराने खड़न्जे की उखाड़ी गयी ईटो को मानको को दरकिनार कर सीसी मार्ग व नाली निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है।सभासद ने कहा अवर अभियन्ता व ईओ से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये ईओ व नायाब तहसीलदार को मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी हैं।
बुजुर्ग महिला ने चोरी से पेड़ काटकर पुश्तैनी प्लाट कब्जाने वाले प्रापर्टी डीलर पर कार्यवाही की मांग….
निगोहां के पुरहिया गांव निवासी बुजुर्ग महिला दशरथ देई ने एसडीएम से लिखित शिकायत करते हुये उसके पुश्तैनी प्लाट पर लगे दो बड़े पेड़ चोरी से काटकर उठा ले जाने व प्लाट पर जबरन कब्जा करने वाले दबंग प्रापर्टी डीलर अनुज कुमार पर मुकदमा दर्ज कराकर प्लाट खाली कराने समेत कड़ी कार्यवाही की मांग की।पीड़िता ने दिये गये पत्र में विपक्षी से खुद को जान का खतरा भी बताया है।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये निगोहां पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दियें।