Breaking News

सपा बसपा सासन काल में हुए दलितों को आज भी आवन्टन की भूमि पर कबजे नही मिले जहां योगी सरकार में योगी सरकार में पटटे दारों ने तहसील दिवस मे सिकायती पत्र देकर कबजा दिलाय जाने की मांग की है

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा-उन्नाव:-दशकों पहले बसपा व सपा शासनकाल में हुए भू-आवंटन में लगभग तीन सैकड़ा से अधिक पात्रों को अब तक कब्जा नहीं मिल सका। समाधान दिवस में सूबे की योगी सरकार से फरियादियों ने न्याय की गुहार लगाई है।

प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव समाधा व अन्य गाव के निवासी ग्रामीणों मुन्नू पुत्र पियारे धानुक, भरोसे पुत्र स्वामी दयाल, राधा पत्नी स्व० रामचंद्र कोरी आदि ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में बीते सनिवार को शिकायतीपत्र देकर शासन व प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफियाओं ने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर रखा है। क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष सिंह व ग्राम प्रधान सुमन यादव ने गांव में मुनादी कराकर २५ मई को मिनी सचिवालय में सभी आवंटन धारियों को अपनी अपनी पत्रावलियों के साथ बुलाया है। इसी गांव निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता विजय पाण्डेय ने भी प्रशासन से शिकायत की है। समाधा निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश कुमार ने भी लगभग ५६ बीघे तालाब पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने का शिकायतीपत्र दिया है। अब देखना यह होगा कि वर्तमान योगी सरकार में क्या मिल पाएगा आवंटन धारियों को कब्जा? वहीं दूसरी ओर सोमवार को तहसीलदार विराग करवरिया राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचकर समीक्षा की और क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष सिंह को जमीन की पैमाईश के लिए निर्देशित किया क्या इन आवन्टियों को तहसील प्रसासन्न कबजा दिलाने में कामयाब होगा या यूही कागज पर ही कबजा व दखल नामा देकर अपना पल्ला झाड़ लेगें।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!