खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर। विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के मजरा शिवपुरी के प्राथमिक विद्यालय में बीते कई वर्ष पहले विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित द्वारा विद्युत पोल लगाकर विद्यालय में बिजली आपूर्ति देने की खाना पूर्ती कर दी गई थी । परन्तु विद्यालय के बाहर लगे विद्युत खम्भो से विद्यालय तक केविल डालकर आज तक बिजली सप्लाई प्रदान नही की जा सकी है । जिससे बिना केबिल के खड़े विद्युत पोल शिक्षकों और छात्रों को मुंह चिढ़ा रहे है । वहीं बिना विद्युत सप्लाई के विद्यालय का कम्प्यूटर कक्ष भी धूल फांक रहा है । विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका निशी मिश्रा ने बताया है कि बीते कई वर्ष पहले विद्युत विभाग द्वारा विद्यालय परिसर तक विद्युत पोल लगा दिए गए थे । परन्तु विभाग ने आज तक विद्यालय में केविल कनेक्शन नहीं किया है । विद्यालय द्वारा कई बार विद्युत कनेक्सन कराने के लिए विद्युत उपकेन्द्र को पत्र लिखा जा चुका है । फिर भी बिजली विभाग के अधिकारी विद्यालय को कनेक्शन नही दे रहे हैं ।
