खबर दृष्टिकोण
महोली/सीतापुर। अवधूत बालाजी सरकार धाम नेरी के महंत अशोकानंद ने अखिलेश यादव ,मायावती,राहुल गांधी,स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन करते हुए कहा कि ये सभी सनातन धर्म के विरोधी है इन्होंने बार बार धर्म का ,संतो का अपमान किया है ,स्वामी प्रसाद जैसे दुष्टों को जिन्होंने रामायण पूजनीय पवित्र ग्रंथ को फाड़कर उसको जलाया ऐसे दुष्ट नेताओं का उसी तरह से आज मैने पुतला दहन किया है!!
महाराज जी ने यह भी कहां कि अखिलेश ,मायावती और कांग्रेस के सरकारों में संतो को सताया गया ,इस्लाम धर्म को बढ़ावा मिला,मंदिरों को ढहाया गया मस्जिदों का निर्माण हुआ आए दिन दंगे होते थे बहन बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी इस परिस्थिति में गुरु जी ने 2013 में संकल्प लिया था कि जब भाजपा की सरकार व मंदिर का निर्माण हो जायेगा तभी वह खुलकर धर्मप्रेमियो का समर्थन करेंगे
महाराज जी ने दावा किया कि 2024 में कमल ही खिलेगा भाजपा की ही सरकार बनेगी यदि इसके अतिरिक्त अखिलेश ,मायावती,कांग्रेस की सरकार बनती है तो गुरु जी अग्नि समाधि ले लेंगे !!
गुरुदेव ने कहां कि अब मंदिर निर्माण भी हो चुका है तीर्थो का विकास भी हो रहा है अब अवसर है कि ऐसे सरकार का समर्थन हो जिसने धर्म राष्ट्र संतो के लिए कार्य किया है!!