खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पारा थाना क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहने वाले एक कबाड़ी ने रविवार नशे की हालत में गुम्मे से खुद को चोटिल कर दुपट्टे से फांसी का फंदा बना आत्महत्या कर लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | आसाम निवासी वर्तमान में बंगला बाजार में रहने वाला मैदूल इस्लाम पुत्र मो०अब्दुल हक के मुताबिक उसका मृतक भाई सैदुल इस्लाम (40) देवपुर पारा में झोपड़ पट्टी में रहकर कबाड़ी का काम करता था | परिवार में एक बेटी है |
