कस्टम अधिकारियों ने सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में लेकर आगे की कार्य वाई लगी
सरोजनीनगर-लखनऊ सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से राजधानी लखनऊ आए यात्री के पास से कस्टम अधिकारियो ने जांच के दौरान चालीस लाख पंद्रह हजार चार सौ पचासी रुपए की कीमत का सोना पकड़ा है ।कस्टम अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए सोने का वजन 814, 500 ग्राम बताया जा रहा है ।सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान संख्या आई एक्स 194 से दुबई से राजधानी लखनऊ आए यात्री के पास से सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत यात्री की एयरपोर्ट पर जांच पड़ताल की गई ।जांच के दौरान यात्री के पास चालीस लाख पंद्रह हजार चार सौ पचासी रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ ।जिसका वजन 414 ,500 ग्राम बताया ना रहा है ।जिसे एयरपोर्ट पर तैनात उपायुक्त निहारिका लाखा के मुताबिक यात्री सोने को प्रेस के एलीमेंट के रूप में ढाल कर प्रेस में छुपा कर ला रहा था ।जिसे कस्टम अधिकारियो ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है और यात्री को पकड़ कर आगे की कार्य वाई की जा रही है ।इस दौरान आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला ,शुश्री निहारिका लाखा उपायुक्त व उनकी टीम के सदस्यों में श्रीमती सुमन देवी ,ए पी सिंह दोनों अधीक्षक ,नीरज वर्मा , कपूर सिंह ,फरहा अफरीन , मुख्तार आलम सभी निरीक्षक शामिल थे ।