खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र एलडी कॉलोनी में बीते चार दिन पूर्व घर के सामने लगे पेड़ पर चढ़ने से मना करने पर पड़ोसी झगड़े पर अमादा हो गए और मारपीट करने लगे | झगड़े में एक पक्ष दंपत्ति गंभीर रूप से चोटिल हो गए झगड़े में पति का एक हाथ टूट गया | इलाज के उपरांत पत्नी ने स्थानीय थाने पर आरोपित पड़ोसी परिवार के खिलाफ शिकायत की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
आलमबाग क्षेत्र के जे -363 एलडी कॉलोनी में शाहीन बानो पत्नी मो0 सलीम परिवार संग रहते है | पीड़िता के मुताबिक उनके पड़ोस में ही मुन्ना अपनी पत्नी अरमाना व बेटे शम्स के साथ रहते है | आरोप है कि बीते 11 मई को शम्स उनके घर के पास लगे पेड़ पर चढ़ रहा था जिसपर उनलोगो न मना किया तो शम्स अपने माता पिता को बुला लिया | पड़ोसी आते ही गाली गलौज संग मारपीट पर उतारू हो गए जिससे विवाद बढ़ने लगा मारपीट के दौरान ही पड़ोसी द्वारा धक्का देने से उसके पति गिर गए और एक हाथ फैक्चर हो गया अस्पताल में इलाज कराने के बाद पत्नी ने स्थानीय आलमबाग थाने पर आरोपित पड़ोसी परिवार के खिलाफ शिकायत की है | आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है |