खबर दृष्टिकोण:-पुष्पेन्द्र कनौजिया।
पिपरिया धनी। पिपरिया धनी कस्बे में बने पुराने कुएं में मंगलवार की रात लगभग 9 बजे एक निराश्रित सांड गिर गया, इसकी सूचना बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पुष्पेंद्र कनौजिया को मिली जिस पर उन्होंने काफी प्रयास किया, लेकिन सांड काफी ज्यादा बजनी होने के कारण बजरंग दल के कार्यकर्ता व पिपरिया धनी के ग्रामीणों से मिलकर भी नहीं निकल पाया।
जिस पर बुधवार सुबह बजरंग दल की तरफ से निशुल्क सेवा क्रेन सहायता को फोन किया गया, जिस पर क्रेन सहायता की तरफ से जेसीबी भेजी गई, उसकी मदद से कुएं में फंसा निराश्रित सांड काफी मुश्किलों के बाद बाहर निकाल लिया गया , लेकिन सांड काफी बड़ा था, जिस कारण उसके काफी बाहरी चोट व अंदरूनी चोटे भी आई, इसको देखते हुए बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पुष्पेन्द्र कनौजिया ने पशु चिकित्सालय रेहरिया फोन करके डॉक्टर पुष्पेंद्र कुमार को सूचना दी जिस पर डॉक्टर द्वारा अपने सहयोगी डॉक्टर नितेश यादव को भेजा जिन्होंने सांड का प्रारंभिक उपचार करते हुए बताया कि यह 3 घंटे के बाद यह सांड अपने पैरों पर खड़ा होने लगेगा। इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता बबलू, नीरज कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार, सर्वेश कुमार, पोथीलाल, सुंदर लाल, रोहित गुप्ता,नितेश गुप्ता, पप्पू, वह गांव के तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।