खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग वीआईपी रोड स्थित महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया हाल लालोजी गुरुद्वारा में बुधवार शाम अंतर्राष्ट्रीय मात्र भाषा दिवस पर आजाद लेखक कवि सभा उ प्र के बैनर तले पंजाबी समुदाय के लोगो ने पंजाबी बोली समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया | आयजित कार्यक्रम पंजाबी सांस्कृतिक समूहों एवं स्कूली बच्चो द्वारा नाटक कविता और भाषण कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी | इस अवसर पर पंजाबी भाषा के इतिहास एवं प्रचार प्रसार के उपायों को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किये और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया | कार्यक्रम के अंत में आजाद लेखक कवि सभा के अध्यक्ष स नरेंद्र सिंह के भाषण उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया | इस अवसर पर खालसा ऐसेंट कॉलेज उन्नाव के चेयरमैन गुरुशरण सिंह, प्रो डॉ मनमीत कौर सोढ़ी, सभा के महासचिव दविंदर सिंह बग्गा , ज्ञान सिंह धंजल , त्रिलोकी सिंह बहल एवं अजीत सिंह उपस्थित रहे और पंजाबी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किये | इस दौरान यंगमेन्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष हरपाल सिंह गुलाटी समेत लखनऊ के समस्त सिंह सभाओ एवं सिख संस्थाओ ने कार्यक्रम में सम्मलित हो उत्साहवर्धन किया | कार्यक्रम का संचालन एवं समापन सरबजीत सिंह द्वारा किया गया |
