कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी अध्यक्ष को दी गई बधाई
लखनऊ।आगामी लोक सभा चुनावों में लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से पूर्व मंत्री आर के चौधरी को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है।इस बात की खुशी सपा समर्थको के चेहरों पर दिखाई देने लगी है।गोसाईगंज बस स्टॉप पर मलौली के पूर्व प्रधान सुबोध सिंह यादव की ओर से पार्टी समर्थको की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठ मे शामिल होने वालो की ओर से श्री चौधरी को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि आर के चौधरी एक कर्मठ नेता हैं ।वे जनहित की बात सोचते हैं और आम लोगो के सुख दुख मे शामिल रहते है।सपाइयों की बैठक मे मलौली गांव के पूर्व प्रधान सुबोध सिंह यादव,सरला मांटेसरी की प्रधानाचार्या सुषमा यादव,पूर्व प्रधान कैलाश यादव,विकास अधिकारी एल ई सी आनंद यादव,एडवोकेट राजेश वर्मा,विजय यादव,शिव बालक रावत,रामू रावत,सत्यवान कश्यप,देशराज यादव,एडवोकेट निर्मल यादव,राज कुमार यादव और शकील अहमद सहित अन्य बहुत से लोग मौके पर मौजूद रहे।