लखनऊ। गोसाईगंज पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार करके लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफतार करके जेल भेज दिया।
गोसाईगंज कोतवाली के कार्यवाहक इंस्पेक्टर महेंद्र शुक्ला की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता। चांद मोहम्मद की ओर से 5 नवंबर 2023 को दर्ज़ कराई गई शिकायत उनसे षड्यंत्र पूर्वक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रूपए ठगने का काम किया गया था। उसकी जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करके धन कमाने का काम किया गया।इस मामले में नामजद आरोपी बाबू का पुरवा बरौसा थाना जैसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर निवासी अंकित शुक्ला (27) पुत्र ध्रुव नारायण शुक्ला को गिरफतार करके पुलिस ने जेल भेज दिया।