खबर दृष्टिकोण
धीरज नाग
महमूदाबाद/ सीतापुर।
पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज के कक्षा 12 की विदाई समारोह एवं हाईस्कूल आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि डा अम्मार रिजवी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज मेहनत के द्वारा ही सर्वोच्च लक्ष्य की प्राप्ति संभव है इस अवसर पर महमूदाबाद की उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला भी मौजूद रहीं उन्होंने छात्रों को सतत एवं शुचिता पूर्ण कर्म का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित मां सरस्वती को पुष्पार्पण एवं माल्यार्पण किया गया। संस्था के मैनेजर चंद्रभूषण शुक्ल द्वारा माननीय अतिथियों का बैज अलंकरण माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।स्वागत गीत एवं विदाई गीत कक्षा 9 की छात्राओं अंशिका वर्मा, अंशिका कश्यप, कंचन शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किया गया। संस्था के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को यूपी बोर्ड के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया गया। इस अवसर पर प्री बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हाई स्कूल में इंटरमीडिएट के छात्रों को सम्मानित किया गया।
एवं उन्हें परीक्षा किट तथा स्वप्रतिबिंब प्रदान कर बड़े धूमधाम से विदा किया गया।
विदाई के इस समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद बारी, संजू स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक राम प्रवेश प्रजापति एवं समस्त विद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ।