लखनऊ खबर दृष्टिकोण | चिनहट थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ चोरो ने एक बंद मकान में पीछे का दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोरो ने कीमती आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए | घर पहुँच परिजन ने चोरी की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस को सुचना दी पुलिस ने जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है |
चिनहट प्रभारी आलोक राव के मुताबिक थाना क्षेत्र के डी-42 गहमरकुंज में रहने वाले शोभित राय के मुताबिक बीते 16 मई की रात करीब 11:45 बजे जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोरो ने आई वॉच फैसल वॉच एक वन प्लस का हेडफोन दो सोन की चेन दो गाड़ी का सॉकर एवं 67 सौ रूपये नगद चोरी हो गए और घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था जिसकी सुचना स्थानीय थाने पर दे अज्ञात चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत किये है | पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है |