खबर दृष्टिकोण
सीतापुर/महमूदाबाद।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार भारत बंद के आवाहन पर महमूदाबाद तहसील अध्यक्ष प्रताप कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील परिसर में बैठक की आहुति की गयी। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष प्रताप कुमार वर्मा ने की और संचालन ज़िला सह सचिव जयंती लाल ने किया। इस बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को तहसील स्तर के सभी दुकानदारों को दुकानें बंद करने और गांवों में पंचायत करके सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों व गलत नीतियों के विषय में बताया गया। भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने 16 फरवरी को भारत बंद के दौरान किसान, मजदूर व व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील की। ज्ञापन देने वालों में प्रताप कुमार वर्मा, जयंती लाल, सुरेंद्र पटेल, हरिशंकर वर्मा, प्रवेश कुमार, कोमल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
