खबर दृष्टिकोण
महमूदाबाद/सीतापुर।
पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल महमूदाबाद अनिल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर वार्ड निवासी शाहरुख गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तार पर एसपी द्वारा 10 हजार का रुपए का पुरस्कार घोषित किया था। शुक्रवार की सुबह मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने अभियुक्त को महमूदाबाद नगर की सिधौली रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।