खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के नटखेडा रोड पर संचालित महिला स्टोर में बीती रात बेखौफ चोरो छत के रास्ते दीवाल काट दुकान में घुस गल्ला तोड़ तीस हजार रूपये नगदी एवं चोरी कर फरार हो गए | शुक्रवार सुबह दुकान खोलने पर दुकानमालिक को चोरी की जानकारी हुई | जिसकी सूचना स्थानीय आलमबाग पुलिस को दे शिकायत की है |
समर बिहार कॉलोनी सिंगार नगर निवासी संदीप अठवानी आलमबाग नटखेड़ा रोड महिला स्टोर के नाम से कपड़े की दुकान संचालित करते है | दुकानमालिक के मुताबिक वह गुरुवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे | सुबह करीब 11:00 बजे अपनी दुकान खोले तो देखा कि दुकान में रखे सारे कीमती कपडे अस्त व्यस्त बिखरे हुए पड़े थे और गल्ला टुटा हुआ खुला पड़ा था और दुकान के ऊपरी हिस्से का दीवार टूटी हुई थी | दुकान मालिक ने दुकान में चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर शिकायत की है | पीड़ित के मुताबिक चोरो ने उनके गल्ले में रखा विक्री का पचीस से तीस हजार रूपये नगदी एवं कपडे चोरी किये है | आलमबाग थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि दुकानदार की शिकायत पर जाँच के बाद मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश की जा रही है |