ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
दिनांक 17 व 18 फरवरी को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा के दृष्टिगत ट्रेनों द्वारा रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आने वाले अभ्यर्थियों की सुरक्षा एवं शांति–व्यवस्था के मद्देनजर आज दिनांक 16.02.2024 को एडीजी रेलवे, उ0प्र0 जय नरायन सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रशांत वर्मा, अनुभाग लखनऊ, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम, लखनऊ विकास पाण्डे, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव, प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी चारबाग व आरपीएफ निरीक्षक के साथ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जीआरपी/आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म, ट्रेन व पार्किंग में भ्रमण/निरीक्षण करके पुलिस प्रबंध की समीक्षा कर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।