खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| लखनऊ के धरना स्थल इको गार्डन में गुरुवार से अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले धरनारत में आशा बहुओं एवं संगिनियों ने का जोरदार प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा | जिसमे प्रदेश भर से हजारो की संख्या आशा बहुएं धरनारत रही। चौबीस घंटे से धरनारत आशा बहूओं से मिलने जब कोई सक्षम अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया तो आशा बहूओं का शुक्रवार को आक्रोश फूट पड़ा और हजारों की संख्या में आशा बहुओं ने विधानसभा घेराव के लिए कूच कर दिया किंतु मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस एवं पीएसी बल द्वारा इको गार्डन का गेट बंद कर सभी प्रदर्शन कारियो को रोक लिया गया। गेट बंद हो जाने पर सभी आशा बहुएं हंगामा करने लगींऔर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की जिद पर अड़ गई। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने ऊंच अधिकारियो से वार्ता कर चार सदस्यीय टीम को एनएचएम के निदेशक से वार्ता कराया | देर शाम करीब 7:00 बजे वार्ता से लौटी सदस्यीय टीम ने वार्ता को विफल बताया और मंच से धरने का नेतृत्व कर रही सीमा सिंह ने आगामी सोमवार कलमबंद हड़ताल किये जाने की घोषणा की है |