मेरठ,। मवाना के मोहल्ला काबलीगेट स्थित सब्जी व्यापारी के बंद पड़े मकान पर बदमाशों ने धावा बोलकर लाकर में रखी दो लाख रुपये की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बुधवार को व्यापारी की पत्नी घर की साफ-सफाई को आई तब घटना की जानकारी हुई। उक्त नकदी व जेवरात दो बेटियों की शादी के लिए रखा था।उक्त मोहल्ला निवासी शाहिद पुत्र जमालुद्दीन दिल्ली के चांदनी चौक थाना क्षेत्र में पंजाबी फाटक के पास सब्जी की दुकान करता है और स्वजन भी वहीं रहते हैं। जबकि यहां महीने में एक दो बार आते रहते हैं। लड़की इरम व इकरा के निकाह के दहेज के मद्देनजर उक्त मकान स्थित सेफ के लाकर में दो लाख रुपये की नकदी व उतनी ही कीमत के सोने के कानों के डेढ़ तौले के कुंडल, नाक के बुंदे, सोने की आधा तौले की अंगूठी, चांदी की पाजेब, चांदी की चार अंगूठी तथा चार घड़ी समेत दहेज का सामान रखा था। जिसे बदमाशों ने मकान के ताले तोड़कर उक्त सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार को फिरदोश पत्नी शाहिद साफ-सफाई को मकान में आई तो सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। उक्त मामले की सूचना फोन पर पति को दी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। उक्त मामले में थाने पर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जल्द केस का राजफाश किया जाएगा।