सीसी फुटेज आधार पर अस्पताल प्रशासन ने सफाईकर्मी को पकड़ किया पुलिस के हवाले |
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए बाराबिरवा में स्थित सुपर स्पैशलिटी अपोलो मेडिक्स अस्पताल की जाँच टीम अस्पताल में लगे सीसी कैमरे की मदद से अस्पताल में ही कार्यरत एक निजी कंपनी के स्वीपर को अस्पताल के फार्मेसी एवं स्टोर से दवाइयां चोरी कर बाहर विक्री करने के आरोप में पकड़कर स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस के सुपुर्द करते हुए लिखित शिकायत की है | पुलिस मामले में सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी कैलाश दुबे ने बताया कि एलडीए कॉलोनी बाराबिरवा में संचालित अपोलो मेडिक्स अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी संजय सिंह पुत्र स्व प्रकाश चंद्र ने बताया कि अस्पताल परिसर में स्थित फार्मेसी एवं स्टोर से कई माह से दवाइयां चोरी हो रहा था जिसकी शिकायत फार्मेसी मैनेजर आकाश चौधरी ने दवाइयों के गायब होने की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थी | जिसपर जाँच किया जा रहा था जाँच दौरान अस्पताल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया तो पता लगा कि निजी कंपनी सर्विस मास्टर क्लीन द्वारा अस्पताल में स्वीपर का काम करने वाला आकाश मौर्या पुत्र सुशील कुमार मौर्या निवासी बाई पास रोड मौर्या नगर लालगंज रायबरेली कई माह से दवाइयों की चोरी कर अस्पताल से बाहर ले जाता था फुटेज आधार पर जब अस्पताल प्रशासन ने स्वीपर से पूछताछ किया तो उसने कबूल किया कि वह फार्मेसी और स्टोर से दवाइयां चोरी कर अस्पताल के बाहर अपने परिचति साथी अमित मौर्या को बेचता था और महँगी दवाइयों से मुनाफा कमाता था | जिसके खिलाफ अस्पताल प्रशासन ने कृष्णा नगर थाने पर शिकायत करते हुए आरोपी स्वीपर को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है | पुलिस शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है | वहीँ अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अस्पताल परिसर से अब तक करीब पांच लाख रूपये की दवाइयां चोरी हो चुकी है |