खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग|आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित रेलवे के लोको वर्कशाप के सामने खडी बाइक बेखौफ चोरों ने पार कर दिया। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर सूचना दे स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर घटना के एक सप्ताह बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित न्यू इन्द्रपुरी भोला खेडा मानस नगर निवासी रामनरेश यादव पुत्र स्व बाबूलाल के अनुसार वह रेलवे के चारबाग स्थित लोको वर्कशाप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बीते 2 फरवरी को वह अपनी बाइक संख्या यूपी 32 ई क्यू 9322 से रोज की तरह ड्यूटी पर गए थे और बाइक वर्कशाप के बाहर सीडब्ल्यूएम के गेट के सामने खडी कर अपने डियूटी पर चले गए। दोपहर समय जब लन्च के लिए बाहर निकले तो बाइक अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी। जिसकी खोजबीन करने के बाद उन्होंने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।