(मोहनलालगंज के खुजौली गांव में ऊसर भूमि पर कब्जा कर कराये जा रहे अवैध पक्के निर्माण को राजस्व टीम ने जेसीबी मशीन से ढहाया)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के गांवो में राजस्वकर्मियों की लापरवाही से सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे थमने का नाम नही ले रहे है ओर लोग बेधड़क सरकारी जमीने कब्जा कर पक्के निर्माण कराने में जुटे है,मगंलवार को खुजौली गांव के ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य से शिकायत करते हुये प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से गांव में स्थित बेशकीमती ऊसर दर्ज सरकारी जमीन के कुछ भाग पर रामावती द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कराकर पिलर खड़े कर छत डालने के लिये शटरिगं लगाये जाने की बात कहते हुये कार्यवाही की मांग की।उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को राजस्व व पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्वटीम ने जेसीबी मशीन की मदद से ऊसर दर्ज सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराये गये अवैध पक्के निर्माण को ढहा दिया।नायाब तहसीलदार ने उक्त सरकारी जमीन पर दोबारा अवैध कब्जा करने पर महिला रामावती को कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।