पीजीआई पुलिस का गुडवर्क,
पीजीआई पुलिस द्वारा दो शातिर चेन स्नैचरों को मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा गया है। गिरफ्त में आए शातिर लुटेरों ने पीजीआई समेत लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है।शातिरों पर लूट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
पीजीआई कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शुक्ला ने गिरफ्त में आये शातिर लुटेरों की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरखाश की सूचना पर रविवार को चिरैयाबाग रेलवे क्रासिंग के निकट चेकिंग अभियान के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस की चेकिंग देख भागने का प्रयास करने लगे जिससे अनियंत्रित हो गिर पड़े जिन्हें पीछा कर दबोच लिया गया।शातिरों के पास से लूटी गई एक चेन व घटना में उपयुक्त मोटरसाइकिल यूपी 32 एचएस 3669 वरामद हुआ है। पुलिस के गिरफ्त में आये लुटेरे शातिर किस्म के अपराधी है जिनपर लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस के पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय राजू सरदार उर्फ राजीव अरोड़ा पुत्र हरभजन सिंह निवासी 552क/1 शक्ति नगर थाना कृष्णा नगर लखनऊ व मोनू पुत्र विंध्याचल निवासी 553/135 भैरव साहब की कोठी थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है।आरोपीयो पर लूट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
