(निगोहां गांव में महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने को सिलाई कढ़ाई शिविर का शुभारम्भ)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।कौशल विकास आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निगोहां गांव में गुरूवार को चार माह के लिये सिलाई कढ़ाई शिविर लगाया गया।सिलाई कढाई शिविर का शुभारम्भ प्रधान अभय कान्त दीक्षित ने किया।
शिविर सोसाइटी फोर वॉलंटरी एक्शन स्वर द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से चार माह तक संचालित करेगा। सोसाइटी फॉर वॉलंटरी एक्शन एंड रिसर्च स्वर का यही प्रयास है की वह देश की तरक्की में महिलाओं को भी शामिल कर पाए तथा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विकसित व आत्मनिर्भर बना सके।इस मौके पर मनोज शुक्ला ,नीतेश यादव,मो. वासिल सहित स्वर संस्था की टीम मौजूद रही।