ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।बाबा जय गुरुदेव जी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी सन्त बाबा उमाकांत तिवारी जी के आवाहन पर पूरे देश में जीव जागरण धर्म यात्रा चलाई जा रही है जिसके तहत लखनऊ मंडल स्तरीय जीव जागरण धर्म यात्रा लखनऊ से चलकर सीतापुर हरदोई उन्नाव रायबरेली के रास्ते आज निगोहाँ- मोहनलालगंज पहुंची इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को शाकाहारी एवं नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित करना क्योंकि बाबा उमाकांत तिवारी जी ने यह कहा है कि अभी जो कोरोना बीमारी आई थी वह कुछ नहीं है आगे ऐसी ऐसी भयंकर बीमारियां आ रही हैं जिनका इलाज किसी के पास नहीं होगा उससे बचने का एकमात्र उपाय यह है कि सभी लोग शाकाहारी एवं नशा मुक्त हो जाएं जिससे बीमारियों से बचाव के साथ-साथ एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके।यात्रा में नागेश्वर द्विवेदी, भसंडा प्रधान ललित शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, साकेत त्रिपाठी समेत बाबा जयगुरूदेव के अनुयायी अपने अपने वाहनो के साथ शामिल हुये।