ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां के रघुनाथखेड़ा गांव में बुद्ववार को बसंत पंचमी पर एसबीएन इंटर कालेज के स्थापना दिवस पर बाल मेला एवं विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।विद्यालय परिसर में लगे बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाये गे खाने समेत अन्य स्टाल लगाये गये।अभिभावको समेत अतिथियों ने बच्चो द्वारा बनाये गये व्यंजनो को चखा।इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में आये कवियो ने कविताओ की बसन्ती बयार बहाई। प्रबंधक अमरेंद्र यादव ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त व्यवस्थाएं प्रदान की और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टिगत रखते हुए उनको आने वाले भविष्य में आत्मनिर्भर बनने के लिए विद्यालय स्तर पर अत्यंत सराहनीय कार्य किया।स्थापना दिवस पर मां सरस्वती पूजन के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जहाँ दूरदराज से आये कवियों ने अपने कविता के द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों अभिभावकों व विद्यालय के कर्मचारियों को हँसते हंसाते लोटपोट कर दिया।इस मौके पर अतिथियो समेत अभिभावक व छात्र छात्राये व शिक्षक मौजूद रहें।