पुरवा-उन्नाव:- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लक्जरी वाहन में बकरियां चुराकर भाग रहे चोरों का कोतवाली पुलिस ने पीछा किया। चोर गाड़ी छोड़कर भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया।
प्राप्त विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव लंगरपुर निवासी मिश्रीलाल की तीन बकरियों को अज्ञात लोगों ने अपने लक्जरी वाहन में भरा और भाग कर मौरावां की तरफ जाने लगे। ग्रामीणों ने शोर मचाया और पीछा किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अजय त्रिपाठी व कस्बा इंचार्ज लाखन सिंह ने मय फोर्स के उक्त वाहन का पीछा किया। चोरों ने खुद को संकट में आता देख अपनी गाड़ी को कस्बा स्थित मिर्री चौराहा पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने मौके से उक्त वाहन एवं तीन बकरियां बरामद की। वाहन को पुलिस क्रेन द्वारा कोतवाली ले आई। जब इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। खबर लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ था वैसे अगर देखा जाय तो बकरी चोरी की यह कोई नई घटना नही पुरवा र्सकिल में अबतक कई दर्जन बकरियां चोरी हुई पर र्दुभाय की एक भी बकरी चोरी की घटना पुलिस रिकार्ड का हिस्सा नही बनसकी।