Breaking News

एकलव्य आदिवासी मछुआ ट्रस्ट समिति बैनर तले राज्य सभा सांसद ने किया राशन वितरण,

 

आलमबाग।

आशियाना इलाके स्थित बंगला बाजार में शनिवार को एकलव्य आदिवासी मछुआ ट्रस्ट समिति के बैनर तले राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गोरखपुर से आए राज्य सभा सांसद भाजपा जय प्रकाश निशाद ने आदिवासी व मछुआरे समाज में लगभग दो सौ परिवारों को राशन वितरण किया गया। इस दौरान विद्यावती द्वितीय पार्षद व पार्षद दल नेता कौशलेंद्र द्विवेदी एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा विकास किशोर विष्शिट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

error: Content is protected !!