उन्नाव सफीपुर स्थिति कोतवाली के मोहल्ला किला बाज़ार का मामला जहां कल 30/072021 मृतक युवक पर अपनी पत्नी की हत्या करने का था आरोप ।
अपने चार वर्षीय बच्चे को मृतक युवक ने किया था घायल।
कल की घटना के बाद आज दिनांक 31/07/2021को पति का भी शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास एक तालाब में उतराता हुआ मिला मौके पर पहुची सफीपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेजा।
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी उन्नाव सफीपुर पुलिस।
उन्नाव जिला के पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया
कल दिनांक 30/07/2021 को थाना सफीपुर में एक महिला की हत्या तथा उसके चार वर्ष के बच्चों को घायल करने की घटना थी उसमें जो मुख्य अभियुक्त था उसकी डेड बॉडी पास के एक तालाब में मिली है शव को कब्जे में लेकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही निश्चित कारणों का पता चलेगा इस घटना क्रम मे विधिक कार्यवाही की जार ही है।