डीएफओ साहब आखिर “वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ” नारे को पलीता लगाने वाले माफियाओं पर कब होगी कार्यवाही”
लखीमपुर-खीरी। यह बताने की जरूरत नहीं कि पर्यावरण के लिए पेड़-पौधों का होना कितना जरूरी है।पेड़-पौधे हरियाली कायम कर पर्यावरण को संतुलित करते हैं।जो मानव स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं।पर मानव ही वर्तमान में पर्यावरण का दुश्मन बन बैठा है।दूसरी ओर हरे पेड़ों की कटाई पर भी कारगर रोक नहीं है।वन विभाग भले ही दावा करे कि हरे पेड़ों की कटाई बंद है। पर यह पूरी तरह सत्य नहीं है।पुलिस और वन-विभाग की मिली-भगत से पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है।यदि ये पौधे सुरक्षित रहे तो जिले में पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बल मिलेगा।विगत हो जनपद खीरी की धौरहरा तहसील के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मे फलदार हरे वृक्षों के कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है और लकड़ी माफिया रातों रात बैखौफ होकर हरे वृक्षों का कटान कर मंजिल तक पहुंचा देते हैं।इन्हें जरा भी नहीं है किसी का डर लकड़ी माफियाओं की निरंकुशता को देखते हुए वन विभाग के अधिकारियों की सरपरस्ती कहा जाए या फिर अनदेखी डी.एफ.ओ साहब आखिर वृक्षों का कटान करने वाले लकड़ी माफियाओं पर कब होगी पुख्ता कार्यवाही यह तो आने वाला समय ही बताएगा।