खबर दृष्टिकोण:- जावेद खान
लखीमपुर खीरी:-उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो क्राइम नीति पर पानी फेरती नजर आ रही मोहम्मदी पुलिस जी हां आज हम मोहम्मदी पुलिस के बारे में रूबरू कराते चल रहे हैं क्योंकि सवालिया निशान मोहम्मदी पुलिस पर उसे वक्त खड़ा हो रहा है जब कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घटनाओं पर घटनाएं घटती जा रही है लेकिन मोहम्मदी पुलिस अंकुश लगाने पर नाकाम नजर आ रही है आपको मालूम होगा की चंद दिन पहले दिन दहाड़े एक युवक की लाठी डंडो से पीट कर हत्या कर दी गई थी तब पुलिस को लायन आर्डर मेंटेन करने के लिए कॉफी मशक्कत करनी पड़ी थी मुश्किल से 3 दिन 4 दिन नहीं गुजरे की हत्याओं से संबंधित फिर सूचना पुलिस को मिलती है आखिर वजह क्या है लगातार हत्याएं हो रही हैं पुलिस खामोश है कुछ भी बोलने से कोई भी अधिकारी कन्नी काटता नजर आ रहा है ऐसा ही मामला बौआं गांव से आया जहां पर एक बाइक सवार का शव गांव के बाहर मिला जिसमें लोगों ने हत्या की आशंका जताई पुलिस ने जब तक शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा तब तक एक दूसरी घटना प्रकाश में आ गई या घटना भी कोतवाली मोहम्मदी से संबंधित नयागांव गांव से प्रकाश में आई जहां पर कई दिनों से लापता लड़की का शव छत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ इन सभी घटनाओं से पुलिस प्रशासन व उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं फिलहाल अभी तक दोनो घटनाओं से सम्बंधित कोई ऐसी आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है जिससे यह कहा जाए ये घटनाएं क्यों घटी अब देखना या है की आला अधिकारी इन सब हो रही घटनाओं को लेकर क्या रुख अख्तियार करते हैं।