खबर दृष्टिकोण
सतेन्द्र सिंह
महोली सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरा गांव के बाहर बीती रात बदमाशों ने सड़क के बीचों बीच बाइक खड़ी कर गन्ने से भरे ट्रक संख्या यूपी63एटी2092को रोक लिया और चालक से तमंचा लगाकर 6 हजार की नगदी लूट कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार जवाहरपुर चीनी मिल का सेंटर छतौना गांव में लगा हुआ है। जहां से किसानों का गन्ना भरकर ट्रक द्वारा चीनी मिल पहुंचाया जाता है। बीती रात छतौना सेंटर से गन्ना लोड कर ट्रक चीनी मिल जा रहा था, तभी बम्हौरा गांव के पास चार बदमाश सड़क के बीचों-बीच बाइक खड़ी कर दी और ट्रक को रोकने का इशारा किया जिस पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोक दिया। ट्रक रुकते ही चारों बदमाशों ने ट्रक की हेडलाइट फोड़ दी और ट्रक के शीशे फोड़ कर केबिन में दाखिल हो गए और ट्रक चालक पर तमंचा तानकर 6 हजार नगदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ट्रक चालक बिहारी लाल पुत्र सियाराम निवासी लौका थाना नीमगांव खीरी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर में चंदन अवस्थी पुत्र मनीष अवस्थी व मनीष अवस्थी पुत्र अज्ञात निवासी बम्हौरा व दो अज्ञात अभियुक्तों को नामजद किया है।
कोतवाली प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।