ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।दक्षिणी जोन के सभी थानो पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।गोसाईगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में डीसीपी तेज स्वरूप सिंह ने प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र शुक्ला समेत राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।डीसीपी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा। पीड़ित व्यक्ति को निष्पक्षता के साथ न्याय मिलेगा।थाना समाधान दिवसो में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जायेगा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारियों के स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें। जिससे समय से शिकायतों का निस्तारण कराया जा सके।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव समेत राजस्वकर्मियों की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में प्रभारी निरीक्षक अजंनी कुमार मिश्रा, निगोहां थाने में प्रभारी अनुज कुमार तिवारी,नगराम थाने में विवेक चौधरी ने उपनिरीक्षको समेत राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।