उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत रविवार अर्धरात्रि को जीआरपी अयोध्या कैंट पुलिस ने एक दो वर्षीय दुधमुही मासूम बच्ची को बिलखता पाया | पुलिस ने चंद ही घंटो में मासूम के परिजनों की तलाश कर मासूम को उनके सुपुर्द सौपा।
जीआरपी प्रभारी अयोध्या कैंट ने बताया कि रविवार देर रात्रि कैफियत एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ निवासी अतुल उपाध्याय आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे | इसी दौरान अयोध्या कैंट स्टेशन पर गाड़ी रुकी थी मासूम को ट्रैन में छोड़ पानी के लिए स्टेशन पर उतरे थे इसी दौरान ट्रैन चल पड़ी और मासूम बच्ची ट्रेन में ही रह गई थी |परिजनों द्वारा तत्काल अयोध्या चौकी जीआरपी जंक्शन पर इसकी सूचना दी चौकी इंचार्ज द्वारा अयोध्या कैंट जंक्शन को सूचना दिया गया तत्पश्चात थानाध्यक्ष द्वारा कैंट जंक्शन पर तैनात प्लेटफार्म ड्यूटी, अन्य कर्मचारी गणों को साथ लेकर तलाशी ली गई तो मासूम बच्ची ट्रेन में मिल गई | परिजनों को बुलाकर पहचान करवा कर बालिका उन्हीं की है या नहीं परिजनों ने बताया उक्त बालिका मेरी ही है हम लोग पानी लेने के लिए अयोध्या जंक्शन पर उतर गए थे तब तक ट्रेन चल चुकी थी बालिका को परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द किया गया परिजन अपनी पुत्री आरोही को पाकर अति प्रसन्न हुए और परिजनों व यात्रियों द्वारा जीआरपी के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।



