Breaking News

भगवान राम का राज्याभिषेक कर कथा का हुआ समापन

मोहनलालगंज। सिद्वपीठ कालेबीर बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा में आखिरी दिन कथा व्यास मारुति नंदन महाराज ने सीता हरण, माता शबरी कथा, हनुमत चरित्र, लंका दहन, लंका विजय तथा राम राज्याभिषेक की कथा का रसपान करायाकथा व्यास मारुति नन्दन जी महाराज ने माता शवरी प्रसंग, नवधा भक्ति उपदेश तथा हनुमत चरित्र की सरस संगीतमय कथा को सुना कर भक्त जनों को भावविभोर कर दिया मुख्य यजमान जी पी मिश्र व हरि गोविन्द मिश्र, सह यजमान शालिनी तिवारी और अजय कुमार शुक्ल, देवी शंकर त्रिवेदी ने पूजा अर्चना की।कथा व्यवस्थापक कृष्णानन्द जी महाराज ने बताया कि कल मंगलवार को ज्येष्ठ माह के प्रथम बड़े मंगल पर हवन-पूजन के बाद समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर कोषाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला, अध्यक्ष हरि गोविन्द मिश्र, सदस्य डी एस त्रिवेदी, कमलेश द्विवेदी,अखिलेश द्विवेदी, अवनीश पाण्डेय,ललित दीक्षित, मुकेश द्विवेदी, राघवेन्द्र तिवारी, सत्यम पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, डा सिद्धार्थ पटेल समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें। सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!