Breaking News

एक पक्षीय पुलिसिया कार्यवाईं से नाराज किसानों ने घेरा थाना

 

15 रुपये को लेकर हुआ था विवाद, कवरेज पर गए पत्रकार से एसएचओ ने की अभद्रता

 

सुशांत गोल्फ सिटी थाना पर दिन भर चला विरोध प्रदर्शन एसीपी गोसाईंगंज ने तीन दिन का समय मांगा

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा शनिवार को एक दुकानदार पर की गई एक पक्षीय कार्यवाईं से नाराज सैकड़ो किसानों ने रविवार को थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान थाना घेराव की सूचना पर कवरेज करने गए पत्रकार से एसएचओ ने अभद्रता करते हुए थाने से बाहर निकाल दिया। जब मामला तूल पकड़ा तो थानेदार थाना से बाहर चले गए। एसीपी गोसाईंगंज ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा कर तीन दिन में कार्यवाईं का अस्वासन दिया।

जानकारी ने मुताबिक शनिवार को अलखनंदा एंक्लेव निवासी अमित कुशवाहा अटल चौराहे के निकट शोभेलाल की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने 15 रुपये का सामान लेकर ऑनलाइन पेमेंट कर दिया और जाने लगे, लेकिन दुकानदार के अकाउंट में नही पहुँचें तो उसने गाड़ी रोक कर पेमेंट मांगा। तो दोनो के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षो के लोग एकत्र हो गए। तो दुकानदार ने दूर जाकर रिवाल्वर निकाल कर फायर कर दिया। पीड़ित अमित कुशवाहा ने इस घटना की जानकारी सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर दी जिसके बाद पुलिस ने दुकान दार शोभेलाल को गिरफ्तार कर थाने ले आई। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया। आरोपी शोभेलाल की ओर से पैसा न देने व मारपीट करने की शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने कोई कार्यवाईं नहीं की। व दुकानदार को जेल भेज दिया। जिससे नाराज सैकड़ो किसानो ने रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने के घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए थाने के गेट पर धरना दिया। जिसकीं जानकारी मिलने के बाद कवरेज पर पहुंचे पत्रकार संन्तोष तिवारी थाने के गेट के अंदर खड़े होकर धरना से रहे किसानों की फ़ोटो खींचने लगे। जिससे इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी नाराज हो गए। उससे अभद्रता करने लगे। उसने अपना परिचय भी दिया लेकिन वह न माने पत्रकार का हाथ पकड़ कर गेट के बाहर कर दिए। पीड़ित पत्रकार ने घटना की शिकायत डीसीपी व एडीसीपी साउथ से की। जिसके बाद मौके पर एसीपी गोसाईंगंज किरण यादव ने किसानों को समझा बुझा कर तीन दिन में जांच कर कार्यवाईं का किसानों को आश्वासन दिया। लेकिन पीड़ित पत्रकार से नहीं मिली।

पीड़ित पत्रकार संतोष तिवारी ने बताया कि साउथ जोन के किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई बात नहीं सुनी जिसके कारण सोमवार को सीपी से मिलकर इंस्पेक्टर के खिलाफ लिखित कार्यवाईं करेंगे।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!