ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायभानखेड़ा निवासी प्रभू दयाल ने बताया उन्होने अपनी बेटी का विवाह 13 मार्च2023 को हिन्दू रीति रिवाज से देवी प्रसाद निवासी बाबा का पुरवा थाना लोनी का कटरा,बाराबंकी के साथ किया था ओर अपने सामर्थ के अनुसार दहेज भी दिया था लेकिन बेटी के ससुरालीजन दिये गये दहेज से सतुष्ट नही थे,वही दामाद शराब के नशे में धुत आकर बेटी को मारता पीटता था ओर दहेज लाने की धमकी देता था,एक दिन बेटी ने विरोध जताया तो पति ने ससुर कमलेश,सास कमला,देवर अभिषेक,नन्दलाल,गोविंद ने मिलकर बेटी की बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया।सूचना के बाद बेटी के ससुराल पहुंचकर उसको अपने साथ लाकर इलाज कराया।ससुरालीजनो की प्रताड़ना से बेटी मानसिक रूप से परेशान है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पिता के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दहेज प्रथा,मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।