Breaking News

मोटरसाइकिल चोरी कर कूटरचित नंबर प्लेट बदल मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास

 

 

गाड़ी मिस्त्री समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार ,

 

 

14 मोटरसाइकिल , दो चेचिस , एक इंजन व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद ,

 

 

आलमबाग |

 

 

आशियाना पुलिस देर रात वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल से घूम रहे दो शातिरों को गिरफ्तार किया है | शातिरों के निशानदेही थाना क्षेत्र के एक जंगल में खड़ी विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिल , दो चेचिस , एक इंजन व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद कर मौके से दो अन्य शातिरों को भी गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास किया है | पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिरों पर चोरी समेत अन्य धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |

 

 

आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया की गुरुवार रात्रि करीब 1:30 बजे अंडरपास वाहन चेकिंग के दौरान बिजनौर रोड से चोरी की मोटरसाइकिल से आ रहे दो युवक पुलिस की चेकिंग देख गाड़ी मोड़ भागने का प्रयास करने लगे इसी दौरान पुलिस टीम ने पकड़ लिया और दो पहिया वाहन के कागज मांगे तो शातिर नहीं दिखा पाए गाड़ी नंबर आधार पर मिलान किया गया तो गाड़ी का नंबर गलत निकला जिस पर दोनों शातिरों को हिरासत में ले थाने पहुंचे और पुलिस पूछताछ में शातिरों ने कबूल किया कि उन लोगो मिलकर लखनऊ व आसपास के क्षेत्रो से कई मोटरसाइकिलें चोरी किये है जिसे नटवाडीह के जंगल में छुपा कर रखा है जिसकी रखवाली दो लोग कर रहे है हमलोग मोटरसाइकिलों की विक्री के लिए कबाड़ी से बात करने जा रहे थे कि पकड़ लिए गए वहीं पुलिस ने शातिरों के निशानदेही पर नटवाडीह जंगल से चोरी की चौदह मोटरसिकिले बरामद कर गिरोह के दोनों साथियो को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय रिंकू पुत्र मंगल प्रसाद निवासी थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी , धर्मराज पुत्र राम दुलारे निवासी लालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी , श्यामलाल पुत्र ईश्वरदीन निवासी जैतपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी एवं मुसर्रत अली उर्फ ननकू पुत्र सत्तार अली निवासी लोहिया वार्ड थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी के रूप में दिया है | गाड़ी मिस्त्री मुसर्रत अली ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसकी हैदरगढ़ बाराबंकी में गाड़ी बनाने का दुकान है जहाँ चोरी के मोटरसाइकिल के पार्ट्स रखे हुए है जिसपर पुलिस टीम ने दबिश दिया तो दुकान से दो चेचिस , एक इंजन व मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुआ | पुलिस गिरोह के सभी सदस्यों पर चोरी व अन्य धाराओं में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |

 

 

अपराध करने का तरीका

 

 

पुलिस के गिरफ्त में आये शातिर एक संगठित गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल चोरी करते और कूटरचित नंबर प्लेट बदलकर गांव के लोगो में व कबाड़ी को मोटरसाइकिल बेच कर मोटा लाभ कमाते थे और उस धन से अपनी अय्याशी भरे शौक की पूर्ति करते थे | शातिरों के खिलाफ थाना पीजीआई में दो , आशियाना में दो व कृष्णा नगर में एक वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है |

About Author@kd

Check Also

करोड़ो की बेशकीमती 14बीघा 8बिस्वा जमीन फर्जी प्रपत्रो के सहारे हुयी वरासत,एसडीएम ने जांच के दिये आदेश

    (मोहनलालगंज तहसील के घुसकर गांव में दान की गयी 14बीघे8बिस्वा जमीन का वारिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!