व्यापारियों ने गरीब महिलाओं को बांटी साड़ी,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग,
औरंगाबाद जागीर अंतर्गत बिजनौर रोड के ओमेक्स सिटी तिराहे पर जीएन कांपलेक्स स्थित व्यापार सेना के प्रदेश कार्यालय के समक्ष स्व० बाला साहब ठाकरे की स्मृति में गुरुवार शिव सैनिकों ने गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित कर विशाल भंडारे का अयोजन किया । इस मौके पर व्यापार सेना के प्रदेश अध्यक्ष फुरकान खान (गुड्डू भाई) समेत सैकड़ों व्यापारियों, शिव सैनिकों व संगठन के पदाधिकारियों ने स्व० बाला साहेब ठाकरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । प्रदेश अध्यक्ष फुरकान खान ने कहा कि हमारा संगठन प्रत्येक महीने की 8 तारीख को स्व० बाला साहब ठाकरे की स्मृति में आम जनमानस व व्यापारी बंधुओ के बीच जाकर स्व० बाला साहेब ठाकरे के विचारों को उनके समक्ष रख कर व्यापार सेना से जोड़ने का काम करेंगे और विशाल भंडारे का आयोजन करेंगे । इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारियों ने व्यापार सेना की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें व्यापार सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र व परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि हमारा संगठन व्यापारियों की समस्याओ को लेकर संघर्ष कर उनकी समस्याओं को निस्तारित कराने का काम करेगा । इस अवसर पर शिवसेना (यूबीटी) के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह, व्यापार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर अहमद, प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार मिश्र, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार मिश्र, प्रदेश कोषाध्यक्ष रईस अहमद, बाराबंकी शिव सेना जिला प्रमुख मनोज मिश्र “विद्रोही”, वरिष्ठ जिला उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, रवि कुमार मिश्र, शर्मा ध्रुव यादव, सुजैन खान, संगीता रावत, संजीव कुमार, पंकज यादव, विशाल तिवारी, अक्षय कुमार, जय प्रकाश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, इरफान अली, अनुज शुक्ला, स्वर्ण कुमार, विवेक यादव, मो०सादिक खान, राममिलन व नगर महासचिव घनश्याम गुप्ता समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
