(एक बकरी समेत तीन बच्चो की मौत,एक गाय व बकरी के दो बच्चे घायल,महिला भी चोटिल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत के बक्खाखेड़ा गांव में मजदूर रमेश गौतम अपने परिवार के साथ सड़क किनारे बने कच्चे मकान में रहते है,गुरूवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मजदूर रमेश के मकान में जा घुसा,जिसके बाद कच्चे मकान की छत व दीवारे भरभराकर ढह गयी जिसके नीचे बंधी एक बकरी व तीन बच्चो की मौत हो गयी।वही एक गाय व बकरी के दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गयें।वही रमेश की बहू पूनम मामूली रूप से घायल हो गयी।पीड़ित के बेटे धर्मेन्द्र की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिये सीएचसी भेजने के साथ ही दुर्घटना करने वाले ट्रक के चालक को पकड़कर थाने ले गयी. दुर्घटना के बाद खलासी मौके से भाग निकला।दुर्घटना के बाद मजदूर का ईट व मिट्टी के गारे से जोड़कर बना कच्चा घर भरभराकर गिर गया।दुर्घटना के बाद मजदूर का सहमा परिवार घर के अंंदर नही गया ओर आग जलाये बाहर ही बैठा रहा।ग्रामीणो ने बताया अतरौली-मऊ बाईपास मार्ग पर स्थित गांव के अंधे मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के लिये पूर्व एसडीएम समेत पीडब्लूडी के उच्चाधिकारियों को क ई बार पत्र भी लिखा गया जिसके बाद भी विभाग ने आज तक स्पीड ब्रेकर नही बनाये,मोड़ अंधे होने क चलते तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कई घरो में घुस चुके है ओर लोगो की जान जाते जाते बची है,लेकिन पीडब्लूडी के अधिकारी आंख कान मूंदे बैठे है।दुर्घटना के बाद ग्रामीणो का आक्रोश भड़क गया जिसके बाद उन्होने स्थानीय प्रशासन व पीडब्लूडी के अफसरो को खूब खरीखोटी सुनाई।
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।