ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ । लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर रोड, किसान पथ फ्लाईओवर पर रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। ट्रॉली पर मौरंग लदी थी।एसीपी बीकेटी सुजीत दुबे ने बताया कि मृतकों में रैथा बीरमपुर के रहने वाले 22 वर्षीय अमित निषाद और उनकी 19 वर्षीय बहन सीमा है। दोनों बाइक से गांव जा रहे थे। इस बीच फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।हादसे में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित की ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। अमित के पास से मिले मोबाइल से उनके परिवारीजन को सूचना दी गई। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर विविध कारवाही की जा रही है।