खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| मानक नगर थाना क्षेत्र में स्थित अपनी बैक शाखा में महिला खाताधारक द्वारा पैसा निकालने के पश्चात पासबुक इंट्री कराते समय शाखा परिसर में ही किसी अज्ञात चोर ने हाथ की सफाई दिखाते हुए महिला के बैग से पैसे चोरी कर लिए | जिसकी शिकायत खाताधारक ने स्थानीय मानक नगर पुलिस से की है | पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
मानक नगर थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी उर्मिला पत्नी महाराज दीन यादव के अनुसार उनका बचत खाता ताल कटोरा रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा में है | बीते शुक्रवार को वह अपनी पुत्री ज्योति के साथ बैंक से रूपये निकालने गई थी | जहाँ उन्होंने अपने खाते से एक लाख 20 हजार रुपये निकाले और पैसो को अपने पर्स में रख लिया | पीड़िता की माने तो पैसा निकालने के बाद उसकी पुत्री शाखा परिसर में लगे मशीन द्वारा पासबुक पर इंट्री कराने लगी| इसी बीच किसी ने मौके का फायदा उठा उनकी पर्स मे रखे पुरे रूपये निकाल लिए | पैसे चोरी होने की जानकारी पर पीड़िता खाताधारक ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में को चेक कराया तो दो महिला रूपये चोरी करते कैमरे में दिखाई पड़ी। चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित खाताधारक मानक नगर थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर टप्पेबाज महिलाओ की तलाश की जा रही है |