लखनऊ।संवाददाता विकाश सिंह
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल के मुख्य द्वार से, बीते सोमवार देर शाम, कार सवार तीन युवकों ने एक अधेड़ को लिफ्ट देकर बैग मे रखे 20 हजार रुपए पार कर दिया,और मीटर बाद,पीजीआई कोतवाली के पास कार से बुजुर्ग को जबरन उतारकर फरार हो गए।
अपने साथ हुई घटना से आहत पीड़ित बुजुर्ग ने तत्काल पीजीआई कोतवाली पहुचकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पीजीआई अस्पताल गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे आरोपियों की तलाश मे जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: जनपद जौनपुर निवासी उदयभान सिंह, हरिकंशगढ़ी, पुरसैनी, कोतवाली मोहनलालगंज लखनऊ में रहते है।
उदय भान सिंह ने बताया कि बीते सोमवार 5 फरवरी को अपने पैतृक गांव जौनपुर से वापस आ रहे थे। चारबाग से आटो रिक्शा से पीजीआई गेट पर देर शाम उतरकर,हरकंशगढ़ी स्थित घर जाने के लिए सवारी का इन्तजार कर रहे थे।
इसी बीच एक सफेद कार आकर रुकी जिसमे पहले से तीन लोग बैठे थे। उन्होंने कहा कहां चलना है,यह बताने पर कि हरकंशगढी तक जाना है।इस उन्होंने कार मे बैठा लिया,इसी बीच युवकों ने उनके बैग में रखे 20 हजार रुपए निकाल लिए।और पीजीआई कोतवाली से कुछ आगे जाने पर जबरन उतार दिया।
पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने कहा कि उदयभान सिंह की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना स्थल से लेकर अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।