शासन प्रशासन बेखबर
रायबरेली। बछरावां पावर हाउस में जेई साहब का भ्रष्टाचार चरम पर है किसी भी नए कनेक्शन का आवेदन कोई भी त्रुटि दिखाकर अस्वीकार कर देते हैं। जिससे आम जनमानस में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है दिक्कत तो यह है कि अभी तक इस समस्या की जानकारी शासन व प्रशासन तक नहीं पहुंच पाई है।जानकारी के अनुसार बछरावां क्षेत्र से अखिलेश कुमार ने लगभग 5 दिन पहले अपने घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसके लिए और हाउस से जे ई ताजा स्थिति आकलन के लिए मौके पर पहुंचे।अखिलेश कुमार उस समय घर पर नहीं थे जी ई ने अपने मन मुताबिक रिपोर्ट लगा दी कि मकान पूरा बना नहीं है अभी कार्य निर्माण प्रगति पर है। यही कारण बताकर जे ई ने नए कनेक्शन के आवेदन को निरस्त कर दिया जबकि वर्तमान में घर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है कमरे बन चुके हैं घर की छत पर चुकी है। मानक के अनुसार घर पर छत पर जाने के बाद बिजली कनेक्शन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती।किंतु जेई ने अपनी चतुर ता को दिखाते हुए इस कनेक्शन को अस्वीकार कर दिया जानकारी प्राप्त होने पर यह भी मालूम चला कि जय साहब कनेक्शन करने के लिए अलग से कुछ शुल्क मांग रहे जिस पर आवेदन कर्ता ने पैसे देने से मना कर दिए। जिसके कारण जे ई ने कनेक्शन करने से मना कर दिया।
संवाददाता अमरेंद्र यादव