(मोहनलालगंज के नवनियुक्त एसडीएम चार्ज संभालते ही आये एक्शन में,गढा पशु केन्द्र का किया औचक निरीक्षण,खामियो पर लगायी फटकार,दी सुधार की चेतावनी)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के नवनियुक्त उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा चार्ज सभांलते ही रविवार को छुट्टी वाले दिन भी एक्शन में आ गये।नवनियुक्त एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने मोहनलालगंज ब्लाक के गढा गांव के पशु आश्रय केन्द्र पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्हे आश्रय केन्द्र में तमाम खामिया मिली,जिस पर ब्लाक अफसरो को फटकार लगाते हुये तत्काल सुधार की चेतावनी दी।एसडीएम को निरीक्षण के दौरान गोदाम में हरा चारा नही मिला,वही एक गौवंश बीमार मिला।एसडीएम ने मौके पर मौजूद प्रधान को फटकार लगाते हुये गौवंशो के लिये हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दियें।वही बीमार गौवंश का पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज कराने के आदेश दियें।आश्रय केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था भी संतोष जनक मिली।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पानी व भूसे की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं। कर्मचारियों को गोवंश के लिए ठंड से बचाव की विशेष व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही गोवंश का पशु चिकित्सकों से नियमित जांच कराने को भी कहा गया है।हरे चारे की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।
एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि आमजनमानस की समस्या निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता है।निरीक्षण के दौरान नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा समेत प्रधान,गोपालक मौजूद रहें।