ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार और गोसाईंगंज क्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की।
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि शम्भू रावत व अन्य द्वारा गोसाईंगंज में सुलतानपुर रोड पर ग्राम-मिर्जापुर में लगभग 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। इसके अतिरिक्त महादेव व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में ग्रामसभा-बक्कास के अंतर्गत शेखनापुर व चिलौला के बीच लगभग ढाई बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उक्त दोनों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।
इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व सत्यवीर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी। इस दौरान इन स्थलों पर विकसित की गयी सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।