Breaking News

जौनपुर में शव को गलाने के लिए डाल दिया था नमक

जौनपुर, । सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निस्फी गांव निवासी 72 वर्षीय धर्मा देवी बीते 19 नवंबर को शौच के लिए निकली थी और देर शाम तक घर नहीं पहुंची। पास पड़ोस के लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो गुजरात में रह रहे उनके पुत्रों को इसकी सूचना दी। वहीं सूचना के बाद घर आए उनके पुत्रों द्वारा 21 नवंबर को सुरेरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तभी से पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।जांच के दौरान बीते मंगलवार को पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर खेत में दफन महिला के शव को पुलिस ने खोदकर निकाला था। उस दौरान यह चर्चा थी कि वृद्ध महिला की मौत खेत में लगे बैगन की सुरक्षा के लिए लगाए गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने की वजह से हुई थी और आरोपितों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए वृद्धा के शव को खेत में दफन कर दिया गया था। वहीं वृद्धा के शव को जल्दी से गल जाने के लिए दफन करते समय आरोपितों ने काफी मात्रा में नमक का भी इस्तेमाल किया था। मृतक वृद्धा के पुत्र रमेश से तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी। इसी बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वृद्ध महिला की मौत रहस्य बनता जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!