खबर दृष्टि कोण/ महताब आलम सोनू
बरवर खीरी :– सीएमओ के निरीक्षण के दौरान पीएचसी बरवर पर पूरा स्टाफ मौजूद मिला नए निर्माण कमरे को भी देखा।साफ सफाई को लेकर दिशानिर्देश दिये खीरी सीएमओ निरीक्षण के दौरान अस्पताल का अटेंडेंस रजिस्टर स्टाफ के लिए पीने के लिए पानी का टैंक व आवास देखें वही संवाददाता के पूछने पर बग़ैर रजिस्ट्रेशन के अस्पताल व पैथोलॉजी जो चल रही हैं उस पर वार्ता करने पर बताया जल्दी हम टीम गठित करके जांच करवाएंगे जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी सीएमओ खीरी ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवर का ग्राउंड बड़ा है यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होना चाहिए उसके लिए हम उच्च अधिकारियों के संज्ञान में देंगे यहां पर तैनात स्टाफ से वार्ता भी की और बताया कि पिछले माह लगभग 18 डिलीवरी की गई है स्टाफ को दिशा निर्देश भी दिए और बताया कि मरीजों को कोई भी समस्याएं नहीं होनी चाहिए।
