खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र में एक खाताधारक को जालसाज ने फोन कॉल कर बेहतर ऑफर दे लिंक डाऊनलोड करा मोबाईल फोन हैक कर लिया हुए खाताधारक के विभिन्न खातों और क्रेडिट कार्ड से लाखो रूपये ट्रांसफर कर लिया | बैंक से जानकारी होने पर खाताधारक ने साइबर सेल में शिकायत कर आशियाना थाने पर शिकायत की है |
आशियाना क्षेत्र के रिक्शा कॉलोनी में रहने वाले कमल कुमार वाजपेयी पुत्र स्व शीतला प्रसाद वाजपेयी के मुताबिक बीते 23 जून को शाम समय उनके मोबाईल फोन पर एक नंबर से कॉल आया | कॉलर ने बताया कि उन्हें एक्सिस बैंक की तरफ फ्री एडवड क्रेडित कार्ड ऑफर किया गया जिसके फीचर्स जानने के लिए उनके व्हाट्सअप नंबर पर एक लिंक भेज खोलने को कहा जैसे ही उसने लिंक खोला उसका मोबाईल फोन हैक कर लिया गया और उसके एक्सिस बैंक के तीन क्रेडिट कार्ड व इनसेंड बैंक और इंडियन बैंक के क्रेडिट कार्ड से कुल साढ़े तीन लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए | जब बैंक रूपये निकलने का कॉल आया तब खाताधारक को जानकारी हुई | पीड़ित ने अपने सभी कार्ड ब्लाक करा साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |